matbet giriş holiganbet matbet vaycasino güncel giriş

शाहिद कपूर से पहले इस एक्टर के साथ मशहूर थे करीना कपूर के अफेयर के चर्चे

करीना कपूर और शाहिद कपूर के इश्क के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर हैं. दोनों ने इस कदर एक दूसरे को चाहा कि शादी तक करने की ठान ली थी. शायद ही कोई इनकी लव स्टोरी से अंजान होगा. लेकिन इस बात से कम लोग ही वाकिफ होंगे कि करीना शाहिद से पहले भी किसी के साथ रिश्ते में थीं. वो भी कोई ऐसा वैसा रिश्ता नहीं ये एक सीरियस रिलेशनशिप था.

जी हां, शाहिद कपूर के साथ करीना का नाम भले ही सालों साल जुड़ा रहा. लेकिन, एक एक्टर और हैं जिनसे वो प्यार कर बैठी थीं. वो कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन थे. जी हां, ऋतिक के साथ करीना की नजदीकी फिल्म कभी खुशी कभी गम से बढ़ी. इसके बाद भी दोनों ने साथ दो फिल्में प्रेम की दीवानी हूं औऱ मुझसे दोस्ती करोगे की. शादीशुदा होने के बाद भी उनका नाम ऋतिक के साथ जुड़ गया. कहा जाता है कि इनके अफेयर के चर्चे से परेशान राकेश रोशन ने करीना के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था