jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

धार्मिक स्थल चूना खो पर बनेगा बड़ा स्टॉप डैम सांसद भारत सिंह कुशवाह ने किया स्थल निरीक्षण


पोहरी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पोहरी विधानसभा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूना खो पर वन्य प्राणियों, जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बड़ा स्टॉप डैम बनाया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह ने चूना खो का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया।
शिवपुरी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूना खो पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा वन्य जीव जंतुओं को पानी उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि से एक बड़ा स्टेप डैम बनवाया जा रहा है जिससे वहां पर पानी की समस्या से निजात मिलेगी । साथ ही उस क्षेत्र में मौजूद वन्य प्राणियों को भी गर्मियों के दिनों में पानी उपलब्ध हो सकेगा ।इस स्टॉप डैम बनने से आसपास के क्षेत्र का वाटर लेवल भी बढ़ेगा साथ ही जंगल में भी इजाफा देखने को मिलेगा। सांसद निधि से बनने वाले इस स्टॉप डैम को लेकर शुक्रवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह ने चूना खो के महाराज जी के साथ शिवपुरी जिले के डीएफओ सुधांशु यादव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया । इस दौरान सांसद कुशवाहा ने अधिकारियों को निर्देशित किया की एक बड़ा स्टॉप डैम अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया जाए । सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए की बजट की वह चिंता ना करें वह अपनी सांसद निधि से अधिक से अधिक बजट उपलब्ध कराने के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि स्टॉप डैम की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए । उन्होंने कहा अधिकारी इसकी पूरी कार्य योजना बनाएं ताकि एक बेहतरीन स्टॉक डैम बनाया जा सके जिसका लाभ आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ ही वन्य जीव जंतुओं को मिल सके। इस दौरान चूना खो के महाराज जी ने भी स्टॉप डैम बनने पर हर्ष जताते हुए कहा कि इस डैम के बनने से आसपास के क्षेत्र एवं वन्य प्राणियों को काफी लाभ होगा। इस दौरान डीएफओ सुधांशु यादव ने कहा कि वह सांसद जी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरा पालन करते हुए स्टॉप डैम की कार्य योजना तैयार की जा रही हैं ताकि एक बेहतर स्टॉप डैम इस क्षेत्र में बन सके।

सांसद ने किया पौधा रोपण

डैम के स्थल निरीक्षण के दौरान सांसद भारत सिंह कुशवाह, चूना खो महाराज जी एवं डीएफओ सुधांशु यादव ने चूना खो आश्रम परिसर में एक पेड़ मां के नाम विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सांसद कुशवाहा ने सभी से अपील की वह अधिक अधिक पेड़ लगाए।

कार्यकर्ताओं के साथ की विकास की बात सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने इस दौरान चूना खो पर पोहरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्या सुनी । साथ ही खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया को लेकर कहा कि कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करें । इस दौरान सांसद ने कहा कि हर-घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान को भी हमें हर व्यक्ति तक पहुंचना है । सांसद कुशवाहा ने सेवा पखवाड़े के सफल समापन पर भी प्रसन्नता जताई और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस दौरान जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, भरत दांतरे,जिलापंचायत सदस्य विवेक पालीवाल,जिलापंचायत सदस्य गोविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष गण, आशुतोष जैमिनी जी ,धीरज व्यास जी,विष्णु परिहार,जी, चंदन धाकड़ जी,मुकेश रावत जी,नारायण बघेल जी, विक्की मंगल जी महिला मोर्चा महामंत्री अनीता झा जी।संजय तोमर जी मनीष बंसल जी,सुशील तिवारी आदि मौजूद थे।