jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

प्रशासन की आतिशबाजी लायसेंस नीति से परेशान फुटकर व्यापारी, 150 लायसेंसी अवैध स्टॉक कर करते हैं कालाबाजारी

ग्वालियर । मेले में आतिशबाजी की फुटकर दुकान लगाने वाले लायसेंसी प्रशासन की मनमाने नये लायसेंस बनाने की नीति से परेशान होकर मेला मैदान में आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान के नेतृत्व में दिन भर धरना दिया। उन्होने जोहार देश स् बातकरते हुए कहा कि आतिशबाजी मेले में  गत 5 सालों से बमुशकिल 150 दुकानें लग रही हैं। जबकि 350 से ज्यादा  आतिशबाजी के फुटकर लायसेंस प्रशासन रीन्यू करता है। यही नहीं सत्ताधारी नेताओं के दबाब में  प्रशासन हर साल दो दर्जन से ज्यादा नये लायसेंस जारी करता है। मगर नये लायसेंस धारी आतिशबाजी की दुकाने लगाने के बजाय फटाके खरीदकर  स्टॉक कर  कालाबाजारी करते हैं।

 हरीश दीवान ने कहा कि नगर निगम प्रशासन भी  रसीद काटने फायर टैक्स  वसूली करने काो ही अपना एकमात्र काम मानता है। दीवाली में मात्र 15 दिन का समय बचा है। लेकिन अभी तक दुकानों का लेआउट साफ सफाई का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर व्यापारी कलेक्टर रुचिका चौहान से मिल कर ज्ञापन देकर समस्याएं दूर करने की मांग करेंगे ।