jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

एसपी सुमन सौरभ ने बदले 18 थाना प्रभारी ,अमित भदौरिया और उदयभान यादव को कोतवाली और सिविल लांइस की कमान

मुरैना । एसपी सुमन सौरभ ने शनिवार को आदेश जारी कर  जिले के पुलिस प्रशासन में कसावट लाने के लिय़े बड़ा फेर बदल करते हुए बामौर और जौरा थाना प्रभारियों को उनके अच्छे काम का ईनाम दिया है। बामौर के थाना प्रभारी अमित भदौरिया को शहर कोतवाली वहीं जौरा के थाना प्रभारी उदय भान यादव को सिविल लाईन्स का प्रभार दिया है। निरीक्षक नेहा शर्मा को पुलिस लाईन से पुलिस कन्ट्रोल रुम में पदस्थ किया है। पुलिस लाईन में तैनात कार्य. निरीक्षक दिनेश कुशवाह को पोरसा का थाना प्रभारी बनाया है।

इनके बदले थाने
—————-

अमित भदौरिया निरी. बामौर से शहर कोतवाली
उदयभान यादव निरी. जौरा से सिविल लाईन्स मुरैना
दीपेन्द्र यादव कार्य. निरी. कोतवाली से बामौर
दर्शन शुक्ला कार्य.निरी. सिविल लाइंस से जौरा
दिनेश कुशवाह कार्य.निरी. पुलिस लाईन से पोरसा
जीतेन्द्र दौहरे कार्य.निरी. रिठौरा से दिमनी
नेहा शर्मा कार्य.निरी. पुलिस लाईन से पुलिस कन्ट्रोल रुम
शशिकुमार जाटव कार्य.निरी. दिमनी से बागचीनी
उ.निरी.मनोज बर्दिया सुमावली से थाना प्रभारी सिहौनियां
उ.निरी.रवि प्रताप गुर्जर थाना स्टेशन रोड़ से थाना प्रभारी सुमावली
उ.निरी.अरुण कुशवाह देवगढ़ से थाना प्रभारी माता बसैया
उ.निरी.जयपाल गुर्जर माता बसैया से थाना प्रभारी देवगढ़
उ.निरी.पारथ सिंह परिहार रामपुर से थाना प्रभारी टेंटरा
उ,निरी.राम कुमार गौतम टेंटरा से थाना प्नभारी निरार
उ.निरी.राममंत्र गुप्ता कैलारस से थाना प्रभारी मपुर
उ.निरी.संतोष बाबू गौतम कैलारस थाना प्रभारी रिठौरा
उ.निरी.सौरभ पुरी दिमनी से थाना प्नभारी नूराबाद
उ.निरी.संतोष चौहान टेंटरा से थाना प्रभारी नगरा