jojobet giris jojobet giriş https://tr.giris-jojobet.live/

इंदरगढ़ मंडी बंद रहने से भड़के किसान कहा बिना सूचना के मंड़ी बंद रहने से हमें आर्थिक नुक्सान

इंदरगढ़/दतिया। दतिया जिले की बड़ी मंड़ी शनिवार को बंद रहने से फसल बेचने आये किसान परेशान हुए । मंड़ी परिसर में एकत्र हुए किसानों ने बिना सूचना मंड़ी बंद  रखना मंडी  कर्मचारियों  व्यापारियों  के गठजोड़ को इसके लिये जिम्मेदार ठहराया । उनका कहना था कि कई  व्यापारी मंड़ी बंद होने का फायदा उठा कर जरुरत मंद किसानों की फसल औने पौने दामों में खरीदने का काम करते हैं। मंड़ी कर्मचारी की लापरवाही का खमियाजा फसल बेचने आये किसानों को होता है। किसानों  ने मंड़ी बंद होले की सूचना कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप अग्रवाल को दी है।