jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेड़कर खिलाफ लगाता विवादित टिप्पणी कर रह अधिवक्ता को क्राईम ब्रांच का नोटिस

ग्वालियर । संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर मूर्ति लगाने के समय से लगातार सोशल मीडिया और इंफ्लुएंसरों को लगातार बाइट देकर शहर का वातावरण बिगड़ रहे अधिवक्ता अनिल मिश्रा को आखिर कार  रविवार को पुलिस की क्राईम ब्रांच  ने कलेक्टर  रुचिका चौहान  के आदेश पर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया है।
पुलिस के जारी नोटिस में संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को गंदा व्यक्ति कहते हुए वीडियों में दिखाये जाने का हवाला दिया है।
आपको बता दें की रक्षक मौर्चा के नाम से एक संगठन बनाकर अखिलेश पांड़े धीरेन्द्र शर्मा सहित एक दर्जम लोगों को साथ लेकर कभी बीएन राव की मूर्ति लगाने के लिये शासकीय पार्क में भूमि पूजन करने ,कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले मार्ग का बीएन राव के नाम पर नामकरण करने की कुत्सित कार्य वाही गत तीन माह से लगातार अनिल मिश्रा और उनके साथियों द्वारा की जाती रही।