jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

सिविक सेंस सीखे सराफा बाड़े के व्यापारी, परमानेंट खडे वाहन हटेंगे त्योहारों में दुकानों के सामने नहीं करें वाहन पार्क

 

ग्वालियर | दीपावली पर्व पर महाराज बाड़ा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर  मंगलवार को  पुलिस व नगर निगम प्रशासन के साथ सिर जोड़ कर बैठे व्यापारी ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-श्रीमती विदिता डागर ने कहा कि हम बैठक में यह भरोसा दिलाने नहीं आये हैं कि यातायात व्यवस्था को सौ प्रतिशत सुधार दिया जायेगा। अपितु यह भरोसा दिलाने आये हैं कि हम आप लोगों के साथ मिलकर व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करेंगे| व्यापारियों व आमजन की दीपावली अच्छे से मने इसके लिए हम प्रयासरत रहते हैं| पुलिस का प्रमुख काम अपराधों को रोकना है और यदि अपराध हो जाये तो अपराधियों की धरपकड़ करना| इसमें हमारा 95% समय चला जाता है| इस कार्य के जरिये हम केवल की 2-3 प्रतिशत जनसंख्या के सम्पर्क में ही पुलिस आ पाती है लेकिन जब हम यातायात की बात करते हैं तो पूरे वर्ग के साथ हम सम्पर्क में आते हैं| हमारे पास संसाधनों  की कमी है फिर भी हम प्रयास करेंगे कि दीपावली के दौरान में यातायात व्यवस्था बेहतर हो| आपने कहा कि पिछले दो हफ्ते में हमने जितने भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं उनमें पुलिस बल  के साथ भ्रमण भी किया है। यह समझने का प्रयास किया है कि कहां पर क्या समस्या है, आप सभी से आज बैठक करने का मकसद है कि आपको भरोसा दिलाया जाये कि हम प्रयास को तैयार हैं ।लेकिन आप लोगों का सहयोग चाहिये| यातायात व्यवस्था में सबसे बड़े स्टॉकहोल्डर बड़े शो रुम और आपके ग्राहक हैं| इसके बाद राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, प्रशासन और उसके बाद हम आते हैं| हमारा कार्य इंफोर्समेंट का है| यातायात सुधारने के लिए तीन चीजें आवश्यक हैं- इंफ्रास्ट्रक्चर-इस पर सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है| इसके बाद इंफोर्समेंट आता है जो नियम हमें बनाकर दिये जाते हैं, उन्हें हम लागू करते हैं| इसके बाद तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण चीज है-सिविक सेंस| इसके लिए हर व्यक्ति जिम्मेदार है| इसमें जब तक सुधार नहीं होगा तब तक यातायात में सुधार नहीं हो सकता है| आप में  सिविक सेंस नहीं होने के कारण ही पुलिस को चालानी कार्यवाही करनी पड़ती है| यह कार्यवाही दण्डात्मक नहीं बल्कि संदेश देने के लिए की जाती है,ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें| आपने कहा कि रांग साइड से इंट्री रोकने के लिए महाराज बाड़ा क्षेत्र में पुलिस बल चिटनिस की गोठ से बाड़ा की ओर, महाराज बाड़ा से दौलतगंज, नागदेव मंदिर से पाटनकर बाजार की तरफ, पारख जी की बाड़ा से सराफा बाजार की ओर, टोपी बाजार से सराफा बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को कैमरे से रिकॉर्ड करेगा और इन रांग साइड वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर, चालान उनके घर भेजा जायेगा| जो सुझाव आज बैठक में आये हैं-मार्ग को वनवे करने, पार्किंग आदि पर स्टडी करके प्रयोग करेंगे| आपने कहा कि महाराजा बाड़ा क्षेत्र के तहत आने वाले बाजारों में दुकानों के सामने, व्यापारी व उनके स्टाफ के वाहन सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं| इनके लिए हमारे द्बारा 21 अस्थायी पार्किंग स्थल चयनित किये गये हैं जहां पर दुकानदार एवं उनका स्टाफ अपना वाहन दीपावली त्योहार तक पार्क करे, जिससे खाली जगह ग्राहकों को मिल सकेगी| बाजारों में खड़े होने वाले 50 परमानेंट वाहनों को चिन्हित किया गया है, उन्हें वहां से हटाया जायेगा|

इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष  ने कहा कि पुलिस यदि यह सुनिश्चित कर ले कि दीपावली तक पाटनकर बाजार से होते हुए दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, टोपी बाजार, डीडवाना ओली होते हुए गस्त का ताजिया तक यह मार्ग काफी चौड़े हैं इन मार्गों पर यदि 20 फीट की रोड को साफ  रखने में कामयाब हो गये और इन क्षेत्रों में यदि रांग साइड वाहनों को रोक दिया गया तो धनतेरस पर शाम 6 बजे तक इन मार्गों पर आपको वाहनों को नो एंट्री का कदम नहीं उठाना पड़ेगा| साथ ही, अस्थायी पार्किंग प्लेस दौलतगंज में पुलिस चौकी के पीछे, नाथ ट्रेडर्स के सामने, हुजरात सब्जी मण्डी के नीचे, कोतवाली, जियो साइंस म्यूजियम के सामने टाउन हॉल के दोनों तरफ, सिंधी धर्मशाला के सामने टेलीफोन एक्सचेंज एवं बेसमेंट में पार्किंग की जा सकती है| वहीं जनकगंज से नई सड़क की ओर से यदि यातायात सुचारू रूप से निकाल दिया तो भी महाराज बाड़ा क्षेत्र में जाम की समस्या नहीं रहेगी| साथ ही, नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, नेहरू मार्केट एवं गांधी मार्केट के प्रवेश द्बारों को खुला रखा जाये| अभी इन बाजारों के सामने पथ विक्रेताओं ने फड़ लगा लिए हैं, जिससे ग्राहक मार्केट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, इन्हें नियंत्रित किया जाये| यदि हम यह व्यवस्था कर पाये तो इससे व्यापारी, पथ विक्रेता और पुलिस सभी की दीपावली अच्छी होगी|

बैठक में चेम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष एवं नजरबाग मार्के एसोसिएशन के अध्यक्ष-श्री सुरेश बंसल, सोना-चांदी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, टोपी बाजार संघ के अध्यक्ष-मोहन माहेश्वरी, टोपी बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष-संदीप वैश्य, सुभाष मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष-गोपाल छावड़ा, ग्वालियर बर्तन निर्माता संघ के अध्यक्ष-विनोद गिडवानी, सचिव-माधव अग्रवाल, माधौगंज क्षेत्र से दिनेश तपा, पाटनकर बाजार क्षेत्र से आशीष जैन, डीडवाना ओली से संतोष जैन आदि ने बाजारों की समस्याएं एवं सुझाव बैठक में रखे|

बैठक में डीएसपी ट्रैफिक श्री अजीत सिंह चौहान, सीएसपी लश्कर-श्रीमती किरण अहिरवार, यातायात प्रभारी-श्री धनंजय शर्मा, थाना प्रभारी हुजरात कोतवाली मोहिनी वर्मा, नगर निगम से श्री रवि कुमार सहित अन्य पुलिस एवं निगम अधिकारी शामिल हुये|

बैठक का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा एवं आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया| बैठक में संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-अजीत जैन, अखिलेश गोयल, मनोज सरावगी, विवेक बंसल सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुये|