jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

छिंदवाडा हादसा नहीं मोहन सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी लापरवाही राजेन्द्र शुक्ला दें स्तीफा-सुरेन्द्र यादव

कॉप सिरिप पीने से मौत के आगोश में गये नोनिहालों को  कांग्रेस की  श्रृद्धांजली निकाला कैंडल मार्च

ग्वालियर ।छिंदवाड़ा के अस्पताल में जहरीला कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रॉक्सी टॉकीज से महाराज बाड़ा तक कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत हुए बच्चो की आत्मा की शांति के लिए भांवभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की और इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा के अस्पताल में जो मासूम बच्चे जहरीले कफ सिरप पीने से अपनी जान गंवा बैठे वह सिर्फ एक हादसा नहीं, यह शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही का जीता-जागता सबूत है। यह घटना प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है। दवा की गुणवत्ता जांच में भारी लापरवाही और प्रशासनिक सुस्ती के कारण मासूमों की जान चली गई। इस दुखद घटना नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की है। वे बच्चे जिनकी आंखों में अभी सपने भी नहीं जन्में , जिनके माता-पिता ने उनके लिए बेहतर भविष्य का सपना देखा था, आज वे बच्चे हमारे बीच नहीं हैं। यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए शर्म की बात है कि सरकारी निगरानी की कमी और दवा कंपनियों पर नियंत्रण न होने की वजह से जहरीली दवा मासूमों की मौत का कारण बन गई। जब किसी राज्य में मासूमों की मौत लापरवाही से होती है, तो जिम्मेदारी सिर्फ डॉक्टरों या कर्मचारियों की नहीं, बल्कि राज्य सरकार की भी होती है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को प्रदेश की जनता को देना चाहिए, अगर भाजपा में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो इन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। क्योंकि जिनके शासनकाल में मासूमों की जान चली जाए, और फिर भी वे कुर्सी पर बैठे रहें यह अन्याय है, यह अमानवीयता है। आज का यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं यह आवाज़ है न्याय की। कांग्रेस इन मासूमों को न्याय दिलाकर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाकर ही रहेगी।

कांग्रेस का कैंडल मार्च
संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, राम पांडे, हरि ओम शर्मा, वीर सिंह तोमर, उदल सिंह यादव, महबूब खान चैन वाले, दर्शन मिश्रा, श्रीमती सीमा समाधिया, मंगल यादव, सोनू कुशवाहा, श्रीमती मीनू परिहार, भैया लाल भटनागर, शंकर गवारा, तरुण यादव, दिनेश पांडे पट्टू, महेश माधुरिया, विजय शर्मा, संजय फाड़तारे, महेंद्र शर्मा, परमानंद रत्नाकर, अरविंद चौहान, ओमप्रकाश सिकरवार, श्रीमती गायत्री मंडेलिया,
ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदोरिया, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अनूप शिवहरे, राजेश बाबू अब्दुल हमीद पप्पू राकेश शर्मा, उदय राज योगी, कैलाश चावला, संदीप यादव, अविद नकवी, बाबूलाल चौरसिया, राहुल भदोरिया, अनिल शर्मा, गिर्राज चंदेरिया, धीरेन्द्र यादव, जसवंत वर्मा, पवन शर्मा, मुकेश धाकड़, सुग्रीव कुशवाहा, विष्णु कांत शर्मा, रविंद्र सिंह कुशवाहा, हृदेश पाठक, गोविंद दास अग्रवाल, मोहम्मद अजहर, राकेश राजपूत, अनूप मिश्रा भूपेंद्र बघेल जगदीश पवैया, कपिल जैन भोलू, बलराम प्रजापति चंद्रभान मंडेलिया योगेश दंडोतिया गोपाल दास प्रजापति आकाश सिंह डॉक्टर आरसी राजपूत सुभाष गुप्ता प्रताप राव महादिक, गणपत शाक्य डॉ प्रदीप शाक्य शरद यादव जीतू खटीक बंटी लोधी अनुराग वर्मा सत्येंद्र नगर जितेंद्र खमरिया शाहिद अनेक कांग्रेस जन सम्मिलित् थे।
कैंडल मार्च में संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, राम पांडे, हरि ओम शर्मा, वीर सिंह तोमर, उदल सिंह यादव, महबूब खान चैन वाले, दर्शन मिश्रा, श्रीमती सीमा समाधिया, मंगल यादव, सोनू कुशवाहा, श्रीमती मीनू परिहार, भैया लाल भटनागर, शंकर गवारा, तरुण यादव, दिनेश पांडे पट्टू, महेश माधुरिया, कुलदीप सिंह कौरव एड, विजय शर्मा, संजय फाड़तारे, महेंद्र शर्मा, परमानंद रत्नाकर, अरविंद चौहान, ओमप्रकाश सिकरवार, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदोरिया, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अनूप शिवहरे, राजेश बाबू अब्दुल हमीद पप्पू राकेश शर्मा, उदय राज योगी, कैलाश चावला, संदीप यादव, संजीव दीक्षित, नीरज यादव, अविद नकवी, बाबूलाल चौरसिया, राहुल भदौरिया, अनिल शर्मा, गिर्राज चंदेरिया, धीरेन्द्र यादव, जसवंत वर्मा, पवन शर्मा, मुकेश धाकड़, सुग्रीव कुशवाहा, विष्णु कांत शर्मा, रविंद्र सिंह कुशवाहा, हृदेश पाठक, गोविंद दास अग्रवाल, मोहम्मद अजहर, राकेश राजपूत, अनूप मिश्रा भूपेंद्र बघेल जगदीश पवैया, कपिल जैन भोलू, बलराम प्रजापति चंद्रभान मंडेलिया योगेश दंडोतिया गोपाल दास प्रजापति आकाश सिंह डॉक्टर आरसी राजपूत सुभाष गुप्ता प्रताप राव महादिक, गणपत शाक्य डॉ प्रदीप शाक्य शरद यादव जीतू खटीक बंटी लोधी अनुराग वर्मा सत्येन्द्र नगर जितेंद्र खमरिया शाहिद अनेक कांग्रेस जन सम्मिलित् थे।