jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

आपराधिक न्यायशास्त्र कार्यशाला फैजलअली शाह और कमल जैन ने नये अधिवक्ताओं को दी जानकारी

 भाजपा विधि प्रकोष्ठ की आपराधिक न्यायशास्त्र   कार्यशाला 

ग्वालियर  । भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की साप्ताहिक कार्यशालाओं की श्रृंखला में एक और अध्याय जुड़ गया। इसी तारतम्य में मंगलवार को उच्च न्यायालय परिसर ग्वालियर में “आपराधिक न्याय व्यवस्था” विषय पर कार्यशाला ‌में मुख्य वक्ता अधिवक्ता श्री फैजल अली शाह अतिथि अधिवक्ता श्री कमल जैन थे।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अधिवक्ता श्री फैजल अली शाह ने आपराधिक न्यायशास्त्र (Criminal Jurisprudence) विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने आपराधिक न्याय व्यवस्था के मूल सिद्धांतों, अभियोजन प्रक्रिया और अभियुक्त के अधिकारों के साथ-साथ न्यायिक विवेक के व्यावहारिक पहलुओं को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि अधिवक्ता श्री कमल जैन रहे।
कार्यशाला में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री दिलीप अवस्थी, श्री नितिन अग्रवाल , श्री रवि जैन, श्री आर. ए. रोमन, श्री प्रवीण निवासकर तथा मुरैना जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक श्री तोमर सहित अनेक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता श्री फैजल अली शाह एवं अन्य अतिथियों व अधिवक्ताओं का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।