jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

सिरोल पुलिस की मिलावटियों पर रेड-पिकअप और 2 ऑटो में लदा दस क्विटल मावा जप्त,तीन गिरफ्तार

थाना सिरोल पुलिस ने दीपावली से पहले पकड़ी मिलावटी मावे की बड़ी खेप, खाद्य विभाग से कराई सैंपलिंग

                                 संवाददाता सविता बाथम


ग्वालियर । मिलावटी मावा घी पनीर और अवैध व्यापार करने वालों पर दीवाली के मौके पर पुलिस की सख्त कार्यवाही कर रहीहै।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम मे शुक्रवार सुबह सिरोल पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कि हुरावली बी ब्लॉक रोड़ पर एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी से दीवाली के मौके पर बनने वाली मिठाईयों लिए बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा शहर में खपाने के लिये लाया गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर ने थाना सिरोल पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में सिरोल थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद बगौली ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान हुरावली बी ब्लॉक रोड़ पर बिना नंबर की पिकअप तथा दो ऑटो खड़ी दिखी तीन लोग पिकअप गाड़ी से दोनो ऑटो में जूट की बोरियां रखते हुए दिखाई दिए, जैसे ही पुलिस टीम को देखा माल छोड़ कर भागने की कोशिश की , लेकिन पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रवि यादव पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 35 साल निवासी मौ जिला भिंड, दूसरे ने रवि कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गंगा मालनपुर ग्वालियर तथा तीसरे ने जितेन्द्र रजक पुत्र रामदुलारे रजक उम्र 30 साल निवासी ग्राम अर्दोनी सनीचरा मुरैना बताया। पुलिस टीम ने मौके पर खड़ी पिकअप गाड़ी व दोनों ऑटो को चेक किया तो 26 जूट की बोरियों में कुल करीबन 1040 किलो मावा भरा हुआ पाया गया और मिलावटी मावा होने का संदेह होने पर फूड विभाग की टीम को बुलाकर मावा की सैंपलिंग कराई गई है।

ये रहे दल में शामिल थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गोविंद वल्लभ बगोली, उप निरी कमल किशोर, उप निरी उपेंद्र सिंह धाकड़, प्र.आर0 सुनील शर्मा, आर0 रामनिवास यादव, आर0 बलराम रावत, आर0 धर्मेंद्र सिकरवार, आर0 रामफूल गुर्जर