jojobet giris jojobet giriş https://tr.giris-jojobet.live/

WhatsApp पर बदलने वाला है चैटिंग का तरीका, आएगा टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का नया टूल

पिछले एक महीने में व्हाट्सएप ने कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इनमें एचडी फोटो-शेयरिंग विकल्प, वीडियो ग्रुप कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग,वीडियो मैसेजिंग और भी बहुत कुछ शामिल हैं। वहीं अब व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है।

ये टूल खासतौर पर कोडर, प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए होगा। इस नए टूल के बाद कोड को व्हाट्सएप पर पढ़ने और समझने में आसानी होगी। नए टूल को व्हाट्सएप डेस्क्टॉप के बीटा वर्जन पर देखा गया है।

व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के साथ तीन नए फॉर्मेटिंग टूल भी मिलेंगे। नया टूल बाद में आईओएस और एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा। व्हाट्सएप ने हाल ही में HD फोटो शेयरिंग का फीचर भी जारी किया है।

WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप तीन नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल पर काम कर रहा है। इस टूल को COde Block नाम दिया गया है। नए टूल के आने के बाद किसी वाक्य के किसी खास हिस्से या शब्द को भी कोट करके रिप्लाई किया जा सकेगा।

फिलहाल, ऐसी कोई सुविधा नहीं है। इन टूल की मदद से यूजर्स किसी मैसेज में आइटम की पूरी लिस्ट भी तैयार कर सकेंगे। WABetaInfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

Leave a Reply