मेयर-इन-काउंसिल तथा निगम परिषद द्वारा ऐसा कोई निर्णय नही लिया गया
ग्वालियर। महापौर डॉ श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने कहा है कि वर्तमान मेयर इन कौंसिल या निगम परिषद ने जलकर ओर सीवेज के शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं बनाया है । आयुक्त ने कहां से शुल्क बढ़ाने की जानकारी दी है।
महापौर ने कहा कि आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा ‘‘निगम की आय बढ़ाने के लिये वर्तमान पानी का बिल 150 रुपये की जगह हर माह रुपये 589 और सीवेज के 116 रुपये वसूलने की तैयारी प्रेषित प्रस्ताव को शासन स्तर पर लम्बित रहने का अवगत कराया गया है। शुल्क वृद्धि के विरोध में आज नगर निगम महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार द्वारा प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन को पत्र लिखकर कहा गया कि वर्तमान नगर निगम ग्वालियर की मेयर-इन-काउंसिल तथा निगम परिषद द्वारा इस तरह का कोई निर्णय पारित नहीं किया गया है और न ही इस तरह के शुल्क वृद्धि की जानकारी संज्ञान में लाई गई है। महापौर डाॅ. सिकरवार ने कहा चूंकि वर्तमान में ग्वालियर की जनता जलभराव, सीवर समस्या तथा नियमित पेयजल उपलब्धता की अनिश्चितता के चलते जनता में आक्रोश है। इस पर शुल्क वृद्धि करना जनता के साथ न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की महापौर होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि जनता पर सुविधाओं के अभाव में अनावश्यक बोझ ना डाला जाये। पानी तथा सीवर चार्जेज के शुल्क वृद्धि सम्बन्धी प्रस्ताव पर शुल्क वृद्धि का निर्णय नहीं लिया जाये तथा ग्वालियर निगम प्रशासन को सर्वप्रथम सड़क निर्माण, पेयजल, सीवर समस्याओं के सुचारू संचालन के लिए दूरगामी विस्तृत कार्ययोजना बनाने व क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये जायें, ताकि ग्वालियर की जनता की उक्त समस्याओं का स्थाई निराकरण सम्भव हो सके।

