
अजनबी न्यूज भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शिवपुरी जिले के समाजसेवी डॉ. अजय खेमरिया को मप्र का नया दिव्यांगजन आयुक्त नियुक्त किया था। उसी तारतम्य में डॉ. अजय खेमरिया ने दिव्यांगजन आयुक्त का चार्ज आज बुधवार को भोपाल स्थित पत्रकार कालोनी स्थित आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण कर विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने नवनियुक्त आयुक्त का औपचारिक स्वागत किया।

बता दें कि वर्तमान में आयुक्त का प्रभार सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायगणकर के पास था। डॉ. खेमरिया का पद राज्य सरकार के सचिव के समकक्ष रहेगा। गौरतलब है कि आयुक्त का कार्यालय दिव्यांगजन न्यायालय के रूप में कार्य करता है एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रवर्तन का कार्य करता है। डॉ. खेमरिया का चयन तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय सर्च कमेटी की अनुशंसा पर शासन द्वारा किया गया था। डॉ. खेमरिया वर्तमान में मंगलम संस्था के संचालक भी हैं। इससे पूर्व वे नागरिक सहकारी बैंक और पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति के साथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। डाॅक्टर खेमरिया के आयुक्त पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर शहर सहित अंचल भर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सोशल साइट्स के माध्यम से दी जा रहीं हैं।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्रदेश सचिव रामेंद्र सिंह, पूर्व आयुक्त संदीप रजक,सक्षम संस्था के रविन्द्र कोपरगाँव, एपी नायडू, प्रीति तांबे, पुर्णिमा नायडु, सामजिक न्याय के कंसल्टेंट एच पी वर्मा समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

