jojobet giris jojobet güncel giriş https://tr.jojobet-giris.live/

अरत्ताई हमारा अपना मैसेंजर एप



जोहा कार्पोरेशन को हम अमेरिकी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के विकल्प के तौर पर देख सकते हैं । यह कम्पनी लगभग वह सारा काम करती है , जो माइक्रोसॉफ्ट करती है । हम स्वदेशी कम्पनी जोहो की सेवा ले सकते हैं ।
यह कम्पनी 1996 में आरम्भ हुई । इसके कर्ताधर्ता श्रीधर वेम्बु जी हैं । इस कम्पनी का मुख्यालय चेन्नई में है । अभी यह कम्पनी 60 से अधिक देशों में सेवा दे रही है और इस कम्पनी का बाजार मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये है । यह कम्पनी शेयर बाजार से जुड़ी हुई नहीं है ; अमेरिका में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी प्रतिभा के बल पर इसे यहाँ तक पहुँचाया है । देश-विदेश की प्रसिद्ध कम्पनियाँ बहुत पहले से जोहो से जुड़ी हुई हैं ।
व्हाट्सअप के स्थान पर इस कम्पनी का एप है – #ARATTAI अरत्ताई। इस मैसेंजर एप का प्रयोग करने वालों का कहना है कि यह एप व्हाट्सअप , टेलीग्राम और गूगल मीट का समन्वय है । इस तरह से तो यह बहुत अच्छा है । यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । मैंने इस एप को डाउनलोड कर स्वदेशी की ओर पग बढ़ा दिया है ।
हम सभी चाहते थे कि माइक्रोसॉफ्ट तथा समस्त सोशल मीडिया का भारतीय एप उपलब्ध हो । जोहो हमें उसी दिशा की ओर चलने के लिये आमंत्रण दे रहा है । वर्तमान परिस्थियों को देखते समझते हुए हमें अपने स्वदेशी एप का समर्थन कर अन्य स्वदेशी एप्स के सामने आने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए ।
अगर हम अरत्ताई एप का हिंदी नाम देखे तो हमे सामयिक संयोग इंगलिश में कहें तो casual conversation

जोहो और ऐसी ही अन्य स्वदेशी कम्पनियों को हम भारतीयों को स्वागत करना चाहिये जुड़ना चाहिये