डबरा। शहर के शराब व्यापारी राकेश शिवहरे के बेटे अमन शिवहरे ने महावीर पुरा स्थित घर में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । परिजनों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस तहकीकात के लिये घटना स्थल पर मौजूद है।
शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब प्रसिद्ध शराब कारोबारी राकेश शिवहरे के बेटे अमन शिवहरे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब अमन को लटका देखा तो हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही डबरा सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वैज्ञानिक तरीके से पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसर गया है।

