
आज बुधवार को होगा अंतिम संस्कार
अजनबी न्यूज ग्वालियर। एडिशनल कलेक्टर ग्वालियर श्री सी.बी. प्रसाद जी की धर्मपत्नी श्रीमती ममता प्रसाद का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण असमायिक निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुरार मुक्तिधाम में किया जाएगा। इससे पूर्व 34 रेसकोर्स रोड स्थित श्री प्रसाद के
शासकीय बंगला नं. 34 से अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। श्रीमती प्रसाद के असमायिक निधन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक संवेदनायें प्रकट की हैं। उनके निधन की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो उनके शासकीय आवास पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।


