– मेडिकल कॉलेज में 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 का हुआ समापन
अजनबी न्यूज
। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्याल एवं चिकित्सालय शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन एवं बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी के नेतृत्व में बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा 4 दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस SOBSICON 2025 का समापन आज रविवार को हुआ। कॉन्फ्रेंस में देश एवं प्रदेश से आए हुए डॉक्टर एवं वैज्ञानिकों ने अपने शोध प्रस्तुत किये जिससे नवीन तकनीकी और जानकारी का आदान-प्रदान कर चिकित्सा शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने में मदद मिल सके जिससे आगामी भविष्य में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया जा सके। इसी के साथ-साथ चिकित्सक सामाजिक परिवेश में ईमानदारी से मरीजों को यथासंभव इलाज देकर समाज हित में कार्य करने पर विस्तृत विस्तृत चर्चा कर अपने- अपने विचार रखे। इस दौरान एमपी मेडिकल काउंसिल के द्वारा नामित ऑब्जर्वर डॉक्टर कमल कच्छावा प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री विभाग जीएमसी दतिया के तत्वाधान में कॉन्फ्रेंस का निरीक्षण संपन्न हुआ।

बायोमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय 7 वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ़ SOBSICON 2025 का आज रविवार को समापन किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश के जाने-माने सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जटिल रोगों के बारे में विस्तृत चर्चा कर अपने- अपने विचार रखे। कांफ्रेंस में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कम्यूनिटी मेडीसिन, पैथोलॉजी, फार्मेकोलॉजी इत्यादि सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक गढ़ों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। एमपी मेडिकल काउंसिल के द्वारा नामित ऑब्जर्वर डॉक्टर कमल कच्छावा प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री विभाग जीएमसी दतिया के तत्वाधान में कॉन्फ्रेंस का निरीक्षण संपन्न हुआ।
इस दौरान प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर शर्मा ने बताया कि कांफ्रेंस में 200 से ऊपर देश प्रदेश के डॉक्टर्स एवं वैज्ञानिकों द्वारा शोध पत्र, पोस्टर प्रेजेंटेशन,”यंग साइंटिस्ट सेशन” (young scientist session) चलाए गए। इन सेशन का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र- छात्राओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आकर्षित करना है। सेशन के बाद शिव की नगरी शिवपुरी के टूरिस्ट स्थानों का भ्रमण कर संस्कृतिक विरासत को अपने अपने मोबाइलों में सेल्फी के रूप में कैद किए गए।

इस दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि एवं SOBSICON 2025 के डॉक्टर सुखेश मुखर्जी एम्स भोपाल, डॉक्टर बी एस डाँगी पीपुल विश्वविद्यालय, डॉक्टर अनंत राखोन्डे, डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉक्टर धर्मवीर शर्मा, सचिव डॉ ज्योति शुक्ला, डॉ शालिनी रत्नाकर, डाॅ नरेन्द्र, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना,सहित एमबीबीएस छात्र-छात्राओं,पैरामेडिकल स्टाफ सहित कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे।

