// श्रद्धांजलि सभा //
“मां, दादी, और मार्गदर्शक… श्रीमती राज श्री देवी जी (धर्मपत्नी श्री लज्जाराम सिंह तोमर) आप भले ही हमसे दूर चली गईं, लेकिन आपके दिए हुए संस्कार हमारे जीवन की हर राह को रोशन करते रहेंगे।”
- अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूजनीय श्रीमती राज श्री देवी जी का स्वर्गवास हो गया है। उनके पुण्य स्मरण और आत्मा की शांति हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का विवरण:
- दिनांक: सोमवार, 19 जनवरी 2026
- स्थान: डॉ. सुनील तोमर का निवास, कोठी नंबर 6, फिजिकल रोड, शिवपुरी (म.प्र.)
शोकाकुल परिवार:
- पति: श्री लज्जाराम सिंह तोमर
- पुत्र: श्री राकेश सिंह तोमर
- नाती: डॉ. सुनील तोमर, डॉ. रवि तोमर एवं समस्त तोमर परिवार



