– चमत्कारिक बचाव: स्टूल समेत दूर फेंकी गई महिला की जान बाल-बाल बची
अजनबी न्यूज मुरैना। कड़ाके की ठंड में स्टेशन रोड के नजदीक घर के बाहर धूप सेंकना एक परिवार के लिए उस वक्त दुःस्वप्न बन गया, जब एक बेकाबू कार मौत बनकर उनके सामने आ गई। हादसा इतना भीषण और अचानक था कि किसी को संभलने या भागने तक का पल भर का मौका नहीं मिला।
आसमान में उछली महिला, स्टूल समेत दूर जा गिरी
घटना के जो दृश्य सामने आए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। घर के बाहर कुछ महिलाएं और बच्चे धूप का आनंद ले रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार काल बनकर आई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला स्टूल पर बैठी-बैठी ही हवा में उछल गई और कई फीट दूर जाकर गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की गति इतनी अधिक थी कि पलक झपकते ही सब कुछ तहस-नहस हो गया।
बाल-बाल बची मासूमों की जान
इस दर्दनाक हादसे में एक अन्य महिला और दो मासूम बच्चे भी कार की चपेट में आए। गनीमत यह रही कि बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और एक बड़ी अनहोनी टल गई। टक्कर के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
रफ्तार का कहर या लापरवाही?
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। यह हादसा एक बार फिर रिहायशी इलाकों में बेकाबू रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर बड़े सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में इलाज को लेकर सहमति बन गई।



