ग्वालियर।लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E1 द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह सेवांकुर के तीसरे दिन का आयोजन पूरी तरह पशु-पक्षियों की सेवा को समर्पित रहा।
इस दिन का शुभारंभ सेवा सप्ताह चेयरपर्सन लायन अजय सपरा के नेतृत्व में हुआ। सुबह 8 बजे से ही लायंस क्लबों द्वारा विभिन्न स्थलों पर जीवों की सेवा के कार्य प्रारंभ हो गए।
लायंस क्लब सेंट्रल ने अध्यक्ष संजय नीखरा की देखरेख में 50 सकोरे दाना-पानी सहित जीवाजी क्लब एवं अन्य पार्कों में स्थापित किए।
लायंस क्लब कॉस्मिक द्वारा अध्यक्ष निलेश गर्ग के निर्देशन में 50 पानी की टंकियाँ शहर के विभिन्न स्थानों पर गायों के पीने हेतु रखवाई गईं।
इसके पश्चात लायंस क्लब आध्या, अध्यक्ष प्रीति झा, लायंस क्लब आराध्या, अध्यक्ष नीता अग्रवाल, तथा लायंस क्लब अनुभूति, अध्यक्ष अशोक शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में खासगी बाजार स्थित गौशाला में 65 किलो अनाज गायों के लिए भेंट किया गया तथा गायों के सींगों पर रेडियम लगाए गए ताकि वे रात में सुरक्षित रह सकें।
दोपहर 1 बजे लायंस क्लब आस्था ने कैंसर पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में एक क्विंटल चारे की सेवा की और गायों के सींगों पर रेडियम लगाए। यह कार्यक्रम अध्यक्ष सीमा बंसल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इसी क्रम में लायंस क्लब ओजस ने अध्यक्ष अजय बाजपेई की देखरेख में फ्लैग पॉइंट क्षेत्र में 20 पानी की टंकियाँ लगवाईं तथा 50 डॉग्स को रेबीज वैक्सीन लगवाकर पशु सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
लायंस क्लब मैत्री ने कैंसर पहाड़ी स्थित चित्रकूट मंदिर पर एक महीने के लिए गायों के चारे एवं पक्षियों के अनाज की व्यवस्था की, जिसकी देखरेख क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता कर रहे हैं।
वहीं लायंस क्लब सिटी स्टार ने अध्यक्ष बृजबाला सिंह के नेतृत्व में जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर में चिड़ियों के लिए हैंगिंग ट्रे लगाई।
लायंस क्लब आरिश द्वारा नेहरू पार्क में चिड़ियों के लिए दाना पानी रखा गया विभिन्न पार्कों में भी दाना पानी की सेवा की गई यह सब नीलम अग्रवाल अग्रवाल अध्यक्ष की देखरेख में हुआ
साथ ही अन्य क्लबों ने भी पशु पक्षियों के लिए भिन्न भिन्न कार्यक्रम किये.
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन नितिन मांगलिक, पीआरओ लायन ज़ुबैर रहमान, सेवा सप्ताह टीम से सलाहकार लायन सुनील शर्मा, सचिव लायन रजनीश नीखरा, कोषाध्यक्ष लायन राज शिवहरे, स्पेशल ऑफिसर लायन ज्योति अग्रवाल,सतीश भल्ला आरसी लायन नरेंद्र सिंघल एवं लायन शशि भूषण सिंघल सहित अनेक लायंस सदस्य उपस्थित रहे।

